The ICC Women’s T20 World Cup, is set to begin in Australia from February 21 (Friday). The 10 teams participating in the seventh edition of the tournament and they are divided into two groups. Harmanpreet Kaur and Company aim for winning start against Australia. Match Will be played at Sydney cricket ground. Recently, Both Teams met in Tri-series final where Australia beat India in thriller match by 11 runs. Defending Champion Australia will look forward to clinch their fifth trophy.
21 फरवरी से महिला विश्वकप शुरू होने जा रहा है. पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. विश्वकप का पहला मुकाबले सिडनी में खेला जाएगा. जहाँ, चार बार की विश्वकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी. हालाँकि, टीम इंडिया को हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है. हाल ही में दोनों टीमें त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में आमने-सामने हुई थी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया था. हालांकि, एक समय टीम इंडिया को 30 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे. और विकेट सात शेष बचे हुए थे.
#TeamIndia #MegLanning #HarmanpreetKaur